इल्ज़ाम

आये थे झोली फैलाये
भीख प्यार की मांगने
इल्ज़ामो से यार ने
दामन ही भर दिया
ढाल  हमेशा समझते रहे
जिसको अपनी
पत्थर पहला न जाने क्यों
उसने ही उठा लिया ….

Advertisement

मुक्तक

मुक्त किया तुम्हें अपने प्यार के बन्धन से
मुक्त किया तुम्हें अपने आशाओं के जंजाल से
मुक्त किया तुम्हें तुम्हारे जीवन मे
सबसे ज़रूरी होने की अपेक्षा से
मुक्त किया तुम्हें मेरे साथ खड़े
होने की जरूरत से
मुक्त किया तुम्हें मेरे मन की पीड़ा से
मुक्त किया तुम्हें मेरे संग चलने की विडम्बना से
मुक्त किया तुम्हें इन दिल की दीवारों से
उड़ो स्वच्छंद उन्मुक्त आकाश में
मुक्त किया तुम्हें वापस मेरे पास आने के इन्तज़ार से
बन्धन मे रखूँगी अपने मन को
बेडि़यों मे बांधुगी अबसे अपनी आशाओं को अपेक्षाओं को
भावनाओं को जकड़ लूंगी अब धरातल की ज़जीरों मे
हमेशा हमेशा के लिए।

कशमकश

जिन्दगी तू खेलती रही है खेल हमसे
मुझे तोड़ा, गिराया, रुलाया
मेरा लड़ना मेरे हालात से
देखती रही तू
मज़े लेती रही तू
जहाँ देखा कि
अब जायेंगे हार
ड़ाल देंगे हथियार
देकर इक छोटा सा ईनाम
तू फिर कर देती है तैयार
इक नई कशमकश के लिए …

थोड़ा और वक्त

दिल में एक ख़लिश सी है
यादों की अभी आँखों में नमी सी है
ठहर तो ए मन
लगेगा थोड़ा अभी और वक्त
रात के कटने मे
सहर होने मे अभी कमी सी है

चला चल मन

बस एक दिन और
खड़ा रख खुद को
कल शायद समय बदले
कल शायद हो ये बेहतर
बस एक दिन और
निकाल ले यह दिन, ये पल
टूटना मत, बिखरना मत
बस थोड़ा और
चला चल मन
हर पग पर रख बस निगाह
एक एक पग बढ़ाता चल बस
रास्ता दिखेगा कल
कदम दर कदम राहें होगी छोटी
कहीं तो नज़र आएगी रोशनी ….