बड़े हो,
तो बड़प्पन का मौका है
ले लिया जिस दिन
छोटों ने यह अधिकार
कद तुम्हारा उस दिन
बहुत अदना होगा
झुकता वही जो होता बड़ा है
छोटा तो बस बड़ा होने की
कोशिश भर कर सकता है
शक्ति मिली
गर औरों से ज्यादा
दर्शाने से बड़ेगी नही
ताकत वही
है सबसे बड़ी
जो हो सके कभी
निर्बलो के लिए खड़ी
again the image did not opened.
पसंद करेंपसंद करें