ईश्वर मेरा मेरे दिल में रहता है
दीवारों से नही घिरा है
न ही सोने के कलश मे बन्धा है
ईश्वर मेरा मेरे दिल में रहता है
मेरे आँसुओं से धुलता है
मुस्कुराहटों से मेरी वह सजता है
ईश्वर मेरा मेरे दिल में रहता है
धड़कनों के नाद में जयकारा उसका होता है
साँसों के वेग से परचम उसका लहराता है
ईश्वर मेरा मेरे दिल में रहता है
बुराई में पैरों को मेरे जकडता है
अच्छाई मे हाथ मेरा पकडता है
ईश्वर मेरा मेरे दिल में रहता है
कर्मों में मेरे बसता है
दुनिया के इस झंझावात में
ईश्वर मेरा आज भी
मेरे दिल में ही रहता है

Is se achchi baat ho hi nahi sakati.
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
वाह बहुत खूब। विल्कुल सही कहा है आपने।
पसंद करेंपसंद करें
Bahut sunder.yeah ,God lives in the heart.🌹🌹🌹🌹
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
God is within us
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति