निशब्द मेरा प्रतिरोध
गूँजेगा
अडि़ग मेरा विश्वास
न टूटेगा
अपने बनाये शीशमहल मे
हो कैद तुम
बिम्ब प्रतिबिंब जहाँ
अपना ही
है दिखता हर तरफ
डर तो लगेगा ही
पर भाग न पाओगे कहीं
क्योंकि आईने को
है बनाया
हमसफर तुमने

निशब्द मेरा प्रतिरोध
गूँजेगा
अडि़ग मेरा विश्वास
न टूटेगा
अपने बनाये शीशमहल मे
हो कैद तुम
बिम्ब प्रतिबिंब जहाँ
अपना ही
है दिखता हर तरफ
डर तो लगेगा ही
पर भाग न पाओगे कहीं
क्योंकि आईने को
है बनाया
हमसफर तुमने
अच्छा लिखा है आपने।
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
Thank u 😊
पसंद करेंपसंद करें
Good one
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
Thanks
पसंद करेंपसंद करें