देख तो ले

तू देख ले साथ तेरा
छूट तो नही गया
हाथ से तेरे  हाथ किसी का
छूट तो नहीं गया
सारे रिश्ते निभाने में
कोई एक रिश्ता टूट
तो नहीं गया
तू देख तो ले इधर भी
कोई अकेला
खामोश सी आवाज़
देता ही गया

Advertisement

ईश्वर

तू बुद्ध तू प्रबुद्ध
मैं अहंकार
मूर्ख सतत विकार
तू व्याप्त अलौकिक प्रकाश
मै नश्वर बिन्दु समान
तू भीतर बाहर बहुआयाम
मैं जीवन मे बन्धा अज्ञानी अंधकार
तू कण तू बृहमा्न्ण
मै विस्मृत चकित पदार्थ
तू आकार तू निराकार
तू ही मेरे भीतर विद्यमान
शब्दों में नामों मे ॻन्थो मे
उलझा मै अन्भिग्य अभिमान
तू दयावान ईश्वर भगवान
करो कल्याण करो कल्याण