आ चल उड़े ऐ मन

IMG692C

आ चल उड़े ऐ मन
नाप ले आज ये सारा गगन
नीले से अम्बर मे डूबे हम आज
और सागर मे पंख फैला ले हम परवाज़
हर तारे को चल छू कर हम आयें
और व्योम की स्याह सर्द मे खिलखिलायें
बारिश की बूँदों पर चढ़कर
आकाश को चल छू ले
खुशबू मे समायें, हर रंग में बस जायें
छाँव को सहलाये, रोशनी को पकड़ लायें
चल हवा पर बैठ करें दरिया की सैर
फ़ूलती साँसों को फिर पानी से गटक जायें
चल आज तो बस खुद को अपने से मिलायें
आ चल ऐ मन इस दुनिया से आगे निकल जायें

तेरे ऊपर

DSCN7098

छोड़ दिया है उसपर सबकुछ
वह जिसका मन्दिर बना
पूजते हैं सब
दर पर कभी सर उसके झुकाया नही
न अर्चना का थाल ले
प्रशंसा के गीत गाये
न मन्दिरों मे सर नवाया
बस उसे तो लिऐ दिल में
रहे घूमते हम
दुख में रुलाते, सुख में हँसाते
रहे हम उसे
दूर कभी खुद से समझा नही उसको
सुनाते रहे उसे ही
अपनी हर कहानी हमेशा
बहेंगे उसी की धारा मे
जिस किनारे लगाये
या भंवर मे फसाये
बस बहते चलेंगे
मज़ा सफर का लेते रहेंगे

सवेरा

किवाड़ों की झिर्रियों से क्यों रोशनी देती है दस्तक                                                      IMG9399
है आतुर क्यों
सवेरा आने को अंदर
सुबह क्यों धूप की पायल पहन
करती है चहल पहल
पन्छी क्यों खिलखिलाते से
उड़ते हैं हर तरफ
ठहरता भी है उड़ता भी है
यह मन क्यों हर पल
समय जो बुरा था
अब बीत गया है शायद …

Hi! Is everybody as worried as I am about the conditions today?

Hi! Is everybody as worried as I am about the conditions today?
I am not a very religious person.  I do believe in God and have faith in him to the extent that he is the Karta(कर्ता) but have nothing against any culture or religion.   have no driving urge to prove my religion is the best or so is my culture or history.  Have no great urge either to prove my country is great. All these are things which are there or not there makes no difference to me. Does all this make me less patriotic, or less religious I’m not sure.  Don’t have the pressing need to please anybody or to even defeat someone.
Sometimes it seems I’m happy with my innerspace, at other times I get too easily hurt. I try not to let others dictate me into reactions though the art is not fully acquired as yet. My reaction to negative people is to distance myself if not physically then mentally.