हिसाब

जितनी चोट तुम देते हो
दिल पर मेरे
कोई उनका हिसाब
मांगेगा क्या तुमसे कभी
मेरे आँसुओं का मोल
होगा क्या किसीको कहीं
इस दर्द के बदले
बद्दुआ भी निकलती नही
बस आँखों के रास्ते
रिस जाता है दर्द
आहिस्ता आहिस्ता
बूँद बूँद
आह भी अटक सी जाती है
सीने मे ही कहीं

साँझी यादें

एक एक करके
जुदा हो गये सभी
संग ले गये अपने
वो यादें वो सपने
वो बचपन,वो अल्हडपन
जीवन का इक पन्ना हो गया सफेद
यादों की यादें भी बाकी न रही
कुरेदती हूँ सहेजती हूँ
पर कुछ होता हाँसिल नहीं
दिल का इक कोना
हो गया है खाली कहीं
सांझी यादों के
खो गयें है साथी सभी …

रुक तो सही ठहर जा ज़रा

nokia 041

रुक तो सही
ठहर जा जरा
ए जिन्दगी
क्यों दौड़ती फिरती हैं
हर वक्त इस तरह
तेरा साथ देते देते
मै भी तो गई हूँ थक
साँस तो आने दे
सुस्ताने तो दे ज़रा
थकी हूँ, हारी नही हूँ
बस पल भर बैठी हूँ
तू भी आ बैठ मेरे संग
देख ज़रा
वो पहाड़ी से छिप कर तुझे
तकता वो सूरज
शर्म से हो रहा जो लाल
ये मदमस्त बयार
जो तुझे छूने से भी रही है डर
तेरी रफ्तार से हैं सब परेशान
आ साथ साथ मेरे
जरा इनसे भी ले तू मिल
फिर चलेंगे संग संग
समेटने तो दे ज़रा
मेरा बिखरा विश्वास
आने दे ज़रा
इन पैरों मे मेरे ताकत
झाड़ने तो दे तनिक
ये यादों के तिनके
लडखड़ाई हूँ, गिरी नहीं हूँ
संभलने तो दे ज़रा
फिर चलूँगी संग संग
मिलाकर तेरी रफ्तार से ताल….
ठहर तो ज़रा …

कल की आस

अंधेरा लगा है छटने
कल की आस झांकने
अब लगी है मन मे
सपने भी तैरने
लगे हैं आँखों मे
रंगों मे अहसास
कदमों में ताल
कानों मे गीत
मन में विश्वास
सब घर करने लगे हैं
अब जीवन में …

IMG-20150622-WA0006

मेरी याद

याद मेरी कभी तुम्हें आती नही क्या
कदमों की मेरे आहट कभी जगाती नही क्या
मेरा चेहरा आँख बंद करने पर कभी उभरता तो होगा
स्पर्श मेरा कहीं महसूस  होता नहीं क्या
साँसे मेरी  कानो मे खनकती नहीं क्या
दिल में कहीं दर्द उठता तो होगा
यादें मेरी चुपचाप अपना कोई कोना
तलाशती तो होंगी
रिश्ता जो था भी
और नही भी
कहीं अपनी परछाईं ढूंढता तो होगा

मन्थन

मन्थन तो होगा ही
अमृत भी निकलेगा
और विष भी
बस विषपान करने को
कोई नीलकंठ न होगा
थोड़ा थोड़ा हम सब को
ही विष चखना होगा
कुछ बौरायेंगे
कुछ बहकेंगे
संभलना भी होगा
संभालना भी स्वयं ही होगा
अमृत के प्रकट होने तक

अमावस के सितारे

अमावस की थी रात
न सूरज, न चाँद
किसी ने न दिया था साथ
सितारे जो दूर थे न दिखते थे दिनभर
उन्होंने ही है राह दिखाई शबभर
राहें रोशन तो न कर पाए ये तारे
पर दिशा दिखाते रहे रातभर ये सारे
जब टूट गया था हर साथ
ये ही तो थामें रहे थे हाथ
दूर से ही सही
मद्धम थी रोशनी
बस इक झिलमिलाहट ने
स्याह अन्धेरे को ललकारा था
कट न पाया अन्धेरा तो क्या
हौसला इन्होंने ही तो बंधाया था …